रायबरेली: न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 लोगों की मौत: GM और DRM को अविलंब गिरफ्तार किया जाय: लो•स•पा• और रेल सेवक संघ
रायबरेली: आज सबेेरे यूपी में रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबिक कई यात्री घायल हैं। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेेेलवे बोर्ड के अध्यक्ष- अश्विनी लोहानी दुर्घटना स्थल के लिए चल पड़ेे हैंं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) और रेल सेवक संघ के महामंत्री- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि जब उच्च स्तरीय जिम्मेदारी तय नहीं होंगी, रेेेल-दुर्घटना नहींं रुकेगी। एक समय था जब एक रेल दुर्घटना होने पर रेल मंत्री नैैैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्याग-पत्र दे दिए थे। अब तो जिम्मेदारी .... राम राम कहिए।
लो•स•पा• प्रदेश अध्यक्ष और रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री- श्री नरेन्द्र मोदी, रेेेल मंत्री- पियूष गोयल तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष- लोहानी को ट्वीट कर लिखा हैै कि, "यह दुुर्घटना नहीं, सामुहिक हत्या है" तथा माँँग की है कि, "G.M और DRM को तत्काल गिरफ्तार कर आपराधिक कार्यवाही की जाय"।
swatantrabharatnews.com