मुरैना: असिस्टेंट कमांडेंट की स्वाइन स्वाइन फ्लू से मौत; मेदांता अस्पताल दिल्ली में भर्ती थे
मुरैना (मध्यप्रदेश): पांचवीं वाहिनी एसएएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विपुल पांडे का स्वाइन फ्लू से निधन हो गया। उनका मेदांता अस्पताल दिल्ली में इलाज चल रहा था। विपुल पांडे सप्ताह भर से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल में मुरैना 5वीं वाहिनी के साथ ही शिवपुरी की 18वीं वाहिनी का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया था।
वो पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू से पीडि़त थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान रात करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गई।
विपुल पांडे की पत्नी वंदना पांडे जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी में पदस्थ हैं। पहले वह सहायक आयुक्त के पद पर मुरैना में पदस्थ थीं। इसके बाद कुछ महीने पहले ही उनका तबादला शिवपुरी कर दिया गया था। इसलिए विपुल पांडेय को एसएएफ की 18वीं वाहिनी शिवपुरी का प्रभार दे दिया गया था। इसके पहले विपुल भिंड में एसडीओपी के पद पर काम कर चुके हैं।
(साभार- भास्कर)
swatantrabharatnews.com