नशा भारत छोड़ो अभियान के तहत निकाली प्रभात फेरी
लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती पर 2 अक्टूबर से नशा मुक्ति और शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक लम्बे समय से गायत्री परिवार और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सक्रिय है |
इसके लिए गायत्री परिवार समय-समय पर छोटे-बड़े आयोजन करता रहा है तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी धरना, प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश ही नहीं देश में पूर्ण नशाबन्दी लागॣ करने के लिए आन्दोलनरत है।
पिछले दिनों लखनऊ में ही शराब बंदी के लिए वृहद आयोजन किया गया था जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने भाग लिया था तब शराब बंदी के लिए बड़े-बड़े वादे किये गये थे लेकिन मंच से उतरते ही पूरी सरकार 2019 की मैराथन में शामिल होकर सब भूल गई । उल्टे स्कूलों,पार्कों और मन्दिरों के आस-पास शराब की दुकाने ही नहीं शराबखाने खोल दिए गये, जिसका विरोध कई सामजिक संगठनों के अलावा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई ने खुल कर किया और विगत 25अगस्त को महामहिम राज्यपाल को प्रदेश अध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन भी दे चुकी है।
जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई लेकिन खिन कोई सुन-गुन नहीं।
आज 2 अक्टूबर से "नशा भारत छोड़ो" अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार द्वारा भोला खेड़ा आलमबाग में प्रभात फेरी लगायी गयी।
प्रभात फेरी में लोसपा के लखनऊ के जिलाध्यक्ष व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण तिवारी ने भी शिरकत की।
swatantrabharatnews.com