उत्तर प्रदेश में है गुंडा,सरकार और पुलिस गठजोड़ का राज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अराजकता पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री में ही नैतिकता ना हो और उसको हत्या केे केश मे उच्च न्यायालय केे हस्तक्षेप पर निचली अदालत द्वारा नोटिस जारी होने के उपरान्त भी योगी शब्द की सार्थकता का आभास न हो और नैैतिकता के आधार पर त्यागपत्र न देकर अपने पद पर सत्ता लोलुप होकर बैैठा रहे तो उस राज्य के लोगों को ही आगे आना होगा।
आज सरकार और पुलिस गठजोड़ का राज हो गया है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि, उ0प्र0 का योगी राज गुण्डाराज में परिवर्तित होता जा रहा है। गुण्डों के आतंक से हलकान उ0प्र0 की जनता अब गुण्डा पुलिस और आर0एस0एस0 के अनुषांगिक संगठनों के त्रिकोण में फंस चुकी है।
ऐसे हालात में मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के विरूद्ध हत्या जैसे जघन्य अपराध का नोटिस मिलना न मुख्यमंत्री पद की संवैधानिक मर्यादा बल्कि प्रदेश का संविधान के अनुसार संचालन भी मुश्किल हो गया है |
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिषेक राज ने भी अपने जारी बयान में कहा कि आर0एस0एस0 के अनुषांगिक संगठनों व पुलिस के गठजोड़ की कलई तब खुली जब विश्व हिन्दू परिषद की मेरठ इकाई ने मेडिकल छात्र एवं छात्रा को उसके घर में घुस, घसीट न सिर्फ बाहर निकाला बल्कि उसे भद्दी गालियां दी और मारा भी।
तत्पश्चात अपने भ्रात्र संगठन भाजपानीत योगी सरकार की बेलगाम पुलिस को सौंप इस अनोखे गठजोड़ का सबूत दिया।
इस कृत्य हेतु विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही करने के बजाय उ0प्र0 पुलिस ने निरपराध मेडिकल छात्र एवं छात्रा पर भद्दी टिप्पणियां कीं और मारा-पीटा और उसकी वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
swatantrabharatnews.com