तेल की कीमत में वृद्धि के लिए ट्रंप मुख्य रूप से जिम्मेदार: ईरान
तेहरान: (एएफपी) ईरान के तेल मंत्री बिजन नामदर जंगनेह ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेल की कीमत में हुई हालिया वृद्धि के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की आलोचना करते हुए उसपर ‘‘बाकी दुनिया को ठगने’’ का आरोप लगाया था जिसके बाद जंगनेह ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, ‘‘मूल्य वृद्धि और बाजार को अस्थिर करने के मुख्य दोषी ट्रंप और उनकी नुकसानदेह एवं गैरकानूनी नीतियां हैं।’’
उन्होंने ईरान की तेल बिक्री पर नवंबर से प्रभाव में आने वाले अमेरिकी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ट्रंप दोनों चीजें चाहते हैं। वह ईरान के तेल निर्यात को घटाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि कीमतें ना बढ़ें। दोनों चीजें साथ साथ नहीं हो सकतीं।’’
तेल मंत्री ने कहा कि ट्रंप चाहते हैं कि कीमतों पर लगाम लगे तो उन्हें ‘‘पश्चिम एशिया में बेवजह के हस्तक्षेप को रोकना होगा और ईरान के उत्पादन एवं निर्यात पर रोक को खत्म करना होगा।’’
(साभार: एएफपी & भाषा)
swatantrabharatnews.com