समाजवाद की राजनीति: रघु ठाकुर
गुुुरु ही भगवान होता है।
भिंड (मध्य प्रदेश): पिता की मृत्यु पर मृत्यु भोज नहीं करने का संकल्प लेने पर विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "गुरू" के बताए "मानवीय रास्ते "का "अनुसरण" करना "आदर्श शिष्य "का "कर्तव्य" माना गया है।
लो• स• पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- श्याम सुन्दर यादव ने अपने "पिता की म्रत्यु "पर "म्रत्यु भोज" न करने का जो "संकल्प" लिया है, वह आज के समय मे "हर समाज" मे फैली"सामाजिक विकास विरोधी" कुप्रथा की "परंपरा को खत्म "करने की दिशा मे एक "नये वदलाव " का "संदेश" दिया है।
इस संदेश से उन्होने फिर साबित किया है कि "सच्चे समाजवादियो" की "कथनी और करनी" मे"फर्क" नही होता है।
swatantrabharatnews.com