लखीमपुर क्रिकेट लीग का आगाज 20 सितंबर को
नोएडा: खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर ग्रामीणांचल में क्रिकेट के विकास के उद्देश्य से लखीमपुर के उत्साही समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगामी 20 सितंबर को लखीमपुर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में समूचे जिले से 14 टीमें शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगभग एक पखवारा चली तैयारियों के बाद आज प्रतियोगिता को लेकर पत्रकार वार्ता सम्पन्न की गई।
इस वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिले स्तर के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव के साथ साथ ग्रामीण परेशानियों को साझा किया।पत्रकार वार्ता को श्याम मोहन श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा, विराट बंसल, विनय सिंह, हर्षित सिंह, विशाल जलोटा आदि ने सम्बोधित किया।
तराई वेलफेयर एसोसिएशन, रॉयल क्रिकेट एकाडमी, एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से आयोजित होने वाली यह नौ दिवसीय प्रतियोगिता 28 सितंबर को फाइनल मैच के साथ सम्पन्न होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 14 टीमें रॉयल क्रिकेट एकाडमी, लॉयन्स प्लेयर्स सुपरस्टार, रॉयल क्रिकेट एकाडमी(जूनियर), एडवोकेट किंग्स, बेसिक क्रिकेट एकाडमी, एसएमआर क्रिकेट पलिया, सेंट्रल क्रिकेट क्लब, यूथ क्रिकेट फेस्ट, लखीमपुर टाइगर्स, दुधवा पैंथर्स, स्वामी वैरियर्स, गोला लॉयन्स, एसपीएम ब्लॉस्टर, निघासन फ़ायर्स हैं।उधर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रयासरत तराई वेलफेयर एसोसिएशन के विवेक श्रीवास्तव ने विभिन्न माध्यमों से लोगो को आमंत्रित करना गत सप्ताह से शुरू कर दिया था।
swatantrabharatnews.com