लखनऊ के इनडोर रेलवे अस्पताल में भ्रष्टाचार: भ्रष्ट डाक्टर रस्तोगी को तुरन्त हटाने और IRMS सेवा के हड्डी रोग विशेषज्ञ के तैनाती की मांग
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, जो एक रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर भी हैं, ने रेल मंत्री - पियूष गोयल से माॅग की है कि, "लखनऊ के Indoor Railway Hospital और RDSO के अतिरिक्त मंडलीय चिकित्सालय में अविलंब नियमित IRMS के हड्डी रोग विशेषज्ञ की पोस्टिंग करें जिससे चल रहे भ्रष्टाचार से रेल को हो रहे भारी आर्थिक क्षति और कार्यरत व रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को हो रहे अपूूूूर्णीय क्षति को रोका जा सके।
श्री श्रीवास्तव की दि:29अगस्तत018 की शाम को सड़़क दुर्घटना में दाहिने पैर की कटोरी टूट गई थी। वे स्वयं आजकल लखनऊ केे इनडोर रेलवे अस्पताल के दुर्ब्यव्यवस्था और भ्रष्टाचार के नये रूप का शिकार हो रहे हैैं। श्री श्रीवास्तव पत्र लिखकर असंतोष जाहिर कर चुके है तथा लखनऊ के इनडोर रेलवे अस्पताल के भ्रष्ट डाक्टर रस्तोगी के प्रति अविश्वास प्रकट करते हुुुए उन्हेंं हटाने तथा ईमानदार IRMS डाक्टर की तैैनाती कर उनसे इलाज कराने की मांग की हैै।
श्री श्रीवास्तव लखनऊ के Indoor Railway Hospital के डाक्टर रस्तोगी व अन्य तथा अजन्ता हास्पीटल व अन्य के गठजोड़ से चल रहे भ्रष्टाचार की जांच व उनकी मान्यता समाप्त करने के लिए भी अलग से पत्र लिख रहे हैैं जिससे जो उनके साथ हो रहा है वह शेष कार्यरत/ रिटायर्ड रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के साथ न हो और रेल के राजस्व की क्षति को रोका जा सके।
श्री श्रीवास्तव ने रेल मन्त्री को ट्वीट भी किया है।
@PiyushGoyal लखनऊ के Indoor रेलवे अस्पताल और RDSO के अतिरिक्त मंडलीय चिकित्सालय में अविलंब "नियमित IRMS के हड्डी रोग विशेषज्ञ" की पोस्टिंग तुरन्त करें तथा INDOOR RLY HOSPITAL के भ्रष्ट डाक्टर रस्तोगी को तुरन्त हटायें। https://t.co/fLaBDnkEsp
सूत्रों की मानें तो लखनऊ के इनडोर रेलवे अस्पताल मेंं लगभग 2 वर्ष पहले सी•बी•आई• का छापा पड़ा था जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित कई डाक्टर पकड़े गये थे और साथ ही कैसर की दवाओं की करोड़ों रुपये की फर्जी खरीददारी और करोड़ों रुपये कैश पकड़े गए थे। जाॅॅॅच अभी जारी है लेकिन डाक्टरों ने भ्रष्टाचार की नई तरकीब निकाल ली है।
swatantrabharatnews.com