
150वीं गाॅधी जयन्ती- 2अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबन्दी घोषित करे सरकार: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से पूर्ण नशाबन्दी लागॣ करने की माँग को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव गत 25अगस्त को मिले।
श्री श्रीवास्तव ने राज्यपाल से मिलकर पूर्ण नशाबन्दी घोषित करने की आवश्यकता पर ब्यापक चर्चा की और 2अक्टूबर से प्रदेश में पूर्ण नशाबन्दी लागॣ करने हेतु ज्ञापन सौपा।
चर्चा में श्रीवास्तव ने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इस वर्ष नशे से लगभग 28लाख मौतें हुई हैं तथा ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है कि कम मात्रा में ली गई अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो। आये दिन आबकारी नीतियों का उल्लंघन करके शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मुख्य मार्गों, पोस्ट आफिस, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खोले जा रहे सरकारी शराब व वियर की दुकानों से समाज में बीमारियाँ और अराजकता बढ़ रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी भी पूर्ण नशाबन्दी के पक्षधर थे तथा प्रधानमंत्री जी भी आयुष्मान भारत बनाने की घोषणा कर चुके हैं। सरकार गाॅधी जी की 150वीं जयंती मनाने जा रही है अतैव प्रधानमंत्री जी के आयुष्मान भारत बनाने के क्रम में 2अक्टूबर से प्रदेश में पूर्ण नशाबन्दी लागॣ की जाय।
राज्यपाल ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन देते हुए श्री श्रीवास्तव को विश्वास दिलाया कि सरकार के साथ होने वाली कमेटी की अगली बैठक में पूर्ण नशाबन्दी लागॣ करने के इस माॅग को वे रखेंगे।
swatantrabharatnews.com