शाम 07:15 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली: आज शाम 07:15 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. अदालत लीड दलित
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2010 में मिर्चपुर दलित हत्याकांड में 20 व्यक्तियों को बरी करने का निचली अदालत का फैसला आज पलट पलट दिया। अदालत ने माना कि आजादी के 71 साल बाद भी अनुसूचित जाति के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं कम नहीं हुई हैं।
दि. राहुल लीड भाजपा
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
प्रादे. अदालत लीड लालू
रांची, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले के दोषी लालू प्रसाद को मिली अस्थाई जमानत अवधि को बढ़ाने से आज इनकार कर दिया और उनसे 30 अगस्त को समर्पण करने को कहा।
प्रादे. कश्मीर लीड मुठभेड़
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ एक पाकिस्तानी आतंकवादी आज मारा गया।
वि. ऑस्ट्रेलिया लीड मॉरिसन
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे। मॉरिसन पिछले करीब दस साल में देश के छठे प्रधानमंत्री चुने गये हैं।
वि. अमेरिका पाक आतंकवाद विवाद
वाशिंगटन/इस्लामाबाद, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद आतंकवाद के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच ताजा तनाव उत्पन्न हो गया है।
खेल. खेल एशियाड लीड निशानेबाजी
पालेमबांग, भारत की अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिला एशियाई खेलों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में आज कांस्य पदक हासिल किया जबकि युवा निशानेबाज मनु भाकर को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वह पांचवें स्थान पर रहीं।
खेल. खेल एशियाड दूसरी लीड नौकायन
पालेमबांग, भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने 18वें एशियाई खेलों में चौकड़ी स्कल्स में ऐतिहासिक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर छठे दिन की शानदार शुरूआत की ।
खेल. खेल एशियाड टेनिस भारत
पालेमबांग, शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एशियाई खेलों की पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया ।
अर्थ. एनसीएलएटी- टाटा- मिस्त्री
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने टाटा संस को पब्लिक लिमिटेड कंपनी से एक निजी कंपनी में परिवर्तित करने के मामले में कोई आदेश देने से इनकार कर दिया।
अर्थ. अमेरिका- चीन- व्यापार
वाशिंगटन, अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच व्यापार मुद्दों को लेकर दो दिन चली बातचीत बिना किसी ठोस परिणाम के समाप्त हो गई।
swatantrabharatnews.com