पाक प्रधान मंत्री इमरान खान को जाधव की मृत्युदण्ड की सजा निरस्त कर भारत पाक के बीच मित्रता के सम्बन्धों की नई शुरुआत करना चाहिये: रघु ठाकुर
नयी दिल्ली: विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक रघु ठाकुर ने पाक प्रधानमंत्री- इमरान खान को सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबन्ध को वापस लेने पर बधाई देते हुए कहा कि, "पाक प्रधानमंत्री श्री इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंध को वापिस ले लिया है। उन्होने पाक टीवी ,रेडियो पर लगी सेंसरशिप को पूर्णत समाप्त कर दिया। सूचना मंत्री श्री चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी रेडियो पाकिस्तान और पीटीवी को निजी सम्पत्ति की तरह ईस्तमाल नही करेगी। प्रधानमंत्री और उनकी सरकार बधाई के पात्र है।
भले ही यह कहा जाये कि यह कदम उन्होने अमेरिका और यूरोप को खुश करने तथा आर्थिक मदद लेने के लिये उठायें हैं फिर भी ये सराहनीय कदम है।
श्री ठाकुर ने साथ ही पाक प्रधानमंत्री से कहा कि, पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव को सेना कोर्ट ने सजा सुनाई थी जो अब अंतराष्ट्रीय कोर्ट में लंबित है। पाक प्रधान मंत्री इमरान खान को जाधव की मृत्युदण्ड की सजा निरस्त कर उन्हें रिहा करना चाहिये तथा भारत पाक के बीच मित्रता के सम्बन्धों की नई शुरुआत करना चाहिये।
(शोशल मीडिया से)
swatantrabharatnews.com