केरल बाढ़: राजनीतिक दल हुए निष्क्रिय - सेना सक्रीय: रघु ठाकुर
नयी दिल्ली: केरल में बाढ़ की इस भारी विपत्ति के समय भारत सरकार के आपदारोधी दस्ते और भारतीय सेना के जबरदस्त काम की प्रशंशा करते हुए विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "केरल में बाढ़ की इस भारी विपत्ति के समय भारत सरकार के आपदारोधी दस्ते और भारतीय सेना ने जबरदस्त काम किया है। हेलीकॉप्टर से बचाव व बाढ़ में फंसे लोगों तक खाद्य सामग्री आदि पहुंचाने का काम इस समय एक जटिल कार्य था, जिसे सेना ने अंजाम दिया है ।
आज लोग अपनी छतों पर लिखकर वायुसेना को धन्यवाद दे रहे हैं।
सेना बगैर प्रचार के अपने कार्य में लगी है जबकि राजनीतिक दल और कुछ संगठनअपने अपने प्रचार और फोटो खिंचवाने में लगे हैं। केरल को पानी थमने के बाद भी बाढ़ के प्रभाव से मुक्त होने में लंबा समय लगेगा। सभी धार्मिक संस्थानों और गिरिजाघरों ,मंदिरों और मस्जिदों के प्रभारियों को इस समय अपने यहां जमा धन को मानवता के लिए उदारता से देना चाहिए। यह एक प्रकार से जन धन की जनता के लिए ही वापसी होगी ।
हिंमकिपऔर रेल सेवक संघ ने भी अपना सहयोग देकर मजदूर संगठन होने का दायित्व निभाया है।"
swatantrabharatnews.com