औरैया: मंदिर परिसर में तीन साधुओं की निर्मम हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का उत्पात; कई जिलों की पुलिस तैनात
कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास के जनपदों की पुलिस को और पीएसी को तैनात किया गया है
औरैया: बीती रात मंदिर परिसर में सो रहे तीन साधुओं की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना बिधूना थाना क्षेत्र स्थित कुदरकोट में भयानक नाथ मंदिर का है। घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को लगी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो साधुओं की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंंभीर थी। उसे सैफई के अस्पताल में एडमिट किया गया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या:पुलिस ने बताया कि साधु लज्जाराम, हल्के राम और रामशरण भयानक नाथ मंदिर में रहते थे। बुधवार सुबह मंदिर के बरामदे में लज्जाराम और हल्के राम का खून से सना हुए शव बरामद हुअा। वहीं, रामशरण गंभीर तौर पर घायल था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से तीनों की हत्या की। तीनों पिछले कई महीनों से ही मंदिर परिसर में ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का उत्पात, आगजनी:तीन साधुओं की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। सैकड़ाें ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। ग्रामीणों ने तोड़फोड़ और वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने अाक्रोशित ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों साधु गोहत्या के खिलाफ अभियान चला रहे थे। हालात को देखकर कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास के जनपदों की पुलिस को औरैया भेजा गया। पीएसी को भी तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि कुदरकोट इलाके में भयानक नाथ का मंदिर इलाके में काफी प्रसिद्ध है। मान्यता है कि कुदरकोट भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मणि का मायका है।
(साभार- भाष्कर)
swatantrabharatnews.com