आजादी 2018: प्रगति सोनाली श्रीवास्तव ने एकल नृत्य में जीता गोल्ड मैडल
- अंतर्विभागीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज शील्ड पर कब्जा जमाया कामर्स विभाग ने
लखनऊ: 72वे आजादी के राष्ट्रीय पावन पर्व पर नेशनल पी.जी.कालेज ने आजादी 2018 मनाया, जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गीत और समूह नृत्य की अंतर्विभागीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
प्रतियोगिता में आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस, और कामर्स विभाग के छात्र- छात्राओं ने बड़े ही गर्मजोशी से भाग लिया.
एकल नृत्य में छात्राओं ने अत्यंत मनोहर दृश्य प्रस्तुत किया जिसमें बहुत ही कठिनं प्रतियोगिता से गुजरते हुए जहां कामर्स विभाग की छात्रा- प्रगति सोनाली श्रीवास्तव एकल नृत्य में गोल्ड मैडल पर कब्जा ज़माने में सफल हुईं, वहीं अंतर्विभागीय प्रतियोगिता में कामर्स विभाग कालेज- शील्ड पर कब्ज़ा जमाकर प्रथम स्थान पर रहा.
इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य- नीरजा सिंह ने अंतर्विभागीय प्रतियोगिता के एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा- प्रगति सोनाली श्रीवास्तव तथा सभी विजयी छात्र- छात्राओं को मैडल और कामर्स विभाग को कालेज शील्ड से सम्मानित किया.
swatantrabharatnews.com