शाम 06:55 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) शाम 06:55बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों की सूची इस प्रकार है:-
दि. दिवस दूसरीलीड मोदी
नयी दिल्ली, लोकसभा चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार में बढ़ते हुए भारत की तस्वीर पेश की। मोदी ने इस दौरान अपनी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल योजना शुरू होने की तिथि घोषित की, जिसमें 50 करोड़ भारतीय शामिल होंगे।
दि. दिवस मोदी कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘खोखला’ करार देते हुए आज कहा कि बेहतर होता, अगर मोदी अपने इस ‘आखिरी भाषण’ में राफेल, अर्थव्यवस्था की स्थिति और नफरत के माहौल पर सच बोलते।
प्रादे. केरल लीड बारिश
तिरूवनंतपुरम /कोच्चि, केरल में आज भी भारी बारिश से कोई राहत नहीं मिली। राज्य में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में पानी घुस जाने के कारण यहां विमानों का परिचालन शनिवार तक बंद कर दिया गया है और राज्य के कई हिस्सों में ट्रेन सेवा ठप्प पड़ी हुयी है।
प्रादे. कश्मीर घुसपैठ
जम्मू, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सेना ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया।
वि. पाकिस्तान लीड संसद
इस्लामाबाद, पाकिस्तान की नवनिर्वाचित संसद ने अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के एक सहयोगी को आज निचले सदन का अध्यक्ष चुन लिया। इसी के साथ ही नई सरकार को सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई ।
वि. चीन आईसीसीआर विवेकानंद
बीजिंग, दुनियाभर में भारतीय मिशनों में 20 से अधिक सांस्कृतिक केंद्रों का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा जायेगा। आईसीसीआर ने यह जानकारी दी है।
अर्थ. दिवस- मोदी- लीड अर्थव्यवस्था
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले चार साल के दौरान किये गये सुधार कार्यों से भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। एक समय भारत की गिनती दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में होती थी वहीं आज यह सोया हुआ हाथी दौड़ने लगा है। आज भारत अरबों डालर के निवेश के लिये आकर्षक गंतव्य बन गया है।
अर्थ. जेटली -रुपया
नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मुद्रा बाजार में किसी भी तरह के अनावश्यक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिये देश के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। इसके अलावा, पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
खेल. खेल बिंद्रा
विजयनगर, खुद को ‘गुजरे जमाने’ का खिलाड़ी बताते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज यहां कहा कि देश को उनकी सफलता के बारे में बात करने की जगह अगले चैम्पियन को तलाशने पर ध्यान देना चाहिए।
खेल. खेल एशियाई स्वतंत्रता दिवस
जकार्ता/ पालेमबांग, भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए गये दल ने जकार्ता और पालेमबांग स्थित खेल गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
swatantrabharatnews.com