पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन की मौत, 35 जख्मी
कराची: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशी में चलाई गई गोलियों और पटाखों से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और बच्चों तथा महिलाओं समेत 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को बड़ी संख्या में कराची की सड़कों पर लोग निकल आए और जैसे ही रात के बारह बजे, उन्होंने 72वें स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं और पटाखे छोड़ने लगे।
द न्यूज ने खबर दी है कि उत्तर नजीमाबाद इलाके में समारोह के दौरान 22 वर्षीय सलमान शकूर को एक पटाखा लग गया।
शकूर के अलावा 21 वर्षीय एक व्यक्ति के चेहरे पर भी पटाखा लगा। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान शकूर की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में 26 वर्षीय सरमद शब्बीर की भी पटाखे से मौत हो गई।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि शब्बीर दुबई से पाकिस्तान छुट्टियां मनाने आया था। पटाखा उसके सिर में लगा और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान नगर में एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशी में की गई हवाई फायरिंग में महिलाओं और बच्चों समेत 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com