भाजपा को इस संकेत को समझना चाहिए: रघु ठाकुर
- जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर भाजपा विधायक गगन भगत ने पार्टी लाइन से हटकर बागी रुख दिखाया है। भगत...
- प्रदेश भाजपा विवादों में घिरे जम्मू के आरएसपुरा इलाके के अपने विधायक डॉ. गगन भगत पर कार्रवाई करने में जल्दबाजी करने से बच रही है।
नयी दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर भाजपा विधायक गगन भगत ने पार्टी लाइन से हटकर बागी रुख दिखाया है।
जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर भाजपा विधायक गगन भगत ने पार्टी लाइन से हटकर बागी रुख दिखाया है। भगत ने कहा है कि राज्य को विशेष दर्जा देने वाले इन अनुच्छेदों को हटाया गया या किसी तरह से उनके प्रावधानों को कमजोर किया गया तो वो दिन भी दूर नहीं होगा, जब जम्मू के युवा भी बंदूक और पत्थर उठा लेंगे।
भगत राज्य के आरएसपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इन अनुच्छेदों को “ढाल’ करार देते हुए भगत ने कहा कि कश्मीर घाटी के लोग इनके प्रावधानों को लेकर जागरूक हैं और वे हमारी “हमारी लड़ाई भी लड़ रहे थे।’ भगत ने कहा, “भाजपा सपने बेच रही है और 2019 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के लक्ष्य को पाने के लिए जम्मू के हितों को बलि चढ़ा देना चाहती है।’ भगत ने कहा कि इस अनुच्छेद को खत्म किया गया तो डोगरा समुदाय संकट में आ जाएगा और महाराष्ट्र में बाहरियों के खिलाफ खड़ी नवनिर्माण सेना की तरह डोगरा आंदोलन खड़ा हो जाएगा।
इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए प्रख्यात महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी के कश्मीर के आर एस पुरा विधानसभा के विधायक- श्री गगन भगत का कहना है कि "भाजपा सपने बेच रही है और 300 से कठिन सीटें पानी के लिए जम्मू के हितों की बलि चढ़ा दी" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार संविधान के 35ए को हटाया गया तो जम्मू के जवान भी बंदूक उठा लेंगे।
भाजपा को इस संकेत को समझना चाहिए।"
विधायक भगत को निलंबित करने की सिफारिश की गई
विधायक गगन भगत को जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा की अनुशासन समिति पिछले माह पार्टी से तीन माह के लिए निलंबित करने और सालभर के लिए पार्टी के किसी भी पद पर नियुक्ति नहीं करने की सिफारिश कर चुकी है। यह सिफारिश भगत पर एक पूर्व सैनिक के अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाए जाने के बाद की थी। हालांकि भगत और महिला ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। बहरहाल भगत से नाराज उनकी पत्नी मोनिका शर्मा ने खुलेआम आरोप लगाया था कि उनके पति के महिला से संबंध हैं।
अनुच्छेद 35ए के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन हुए हैं। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस अनुच्छेद की वैधानिकता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच इस पर 27 अगस्त को अगली सुनवाई करेगी।
swatantrabharatnews.com