प्रधान मंत्री को करना चाहिए था- आयुष्मान भारत के पहले नशे के कारखानों को बंद करने का ऐलान: लो.स.पा.
लखख्नऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के लालकिले से प्रसारित भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि, "काश प्रधानमंत्री को भा•ज•पा• का स्वदेशी अभियान याद रहता और आयुष्मान भारत के लिए सबसे पहले "देश को नशामुक्त देश बनाने का संकल्प और नशे के कारखानों और स्कूलों/प्रशिक्षण संस्थानों, पार्कों/आवासीय कालोनियों में खोले जा रहे शराब/ बियर व अन्य दुकानों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते।"
बिपक्षी दलों ने इसे चुनावी भाषण कहा है और साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री जी हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं.
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) @LSPUP2016
काश प्रधानमंत्री को भा•ज•पा• का स्वदेशी अभियान याद रहता और आयुष्मान भारत के लिए सबसे पहले "देश को नशामुक्त देश बनाने का संकल्प और नशे के कारखानों और स्कूलों/प्रशिक्षण संस्थानों, पार्कों/आवासीय कालोनियों में खोले जा रहे शराब/ बियर व अन्य दुकानों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते"।
प्रधानमंत्री ने आज लाल किले प्राचीर से अपने सम्बोधन में कहा कि, "गन्ना किसानों को खुशी होगी कि हमारे ethanol का उत्पादन तीन गुना हो गया है।"
जबकि बहुत कम लोग जानते हैं कि, इथेनॉल (Ethanol) से शराब और बियर बनती है तथा सरकार ने अभी कुछ दिनों पहले ही गन्ने के रस से सीधे इथेनॉल बनाने कि अनुमति दी है तथा शराब और बियर बनाने की कारखानों को बनाने में आर्थिक मदद की भी घोषणा की है. इससे चीनी महँगी होने की संभावना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.
swatantrabharatnews.com