आयुष्मान भारत: सबसे पहले नशे की फैक्ट्रियों को बंद करे मोदी सरकार
- आम जन को लूटने का एक नायाब तरीका खोजा मोदी सरकार ने- आयुष्मान भारत!
लखनऊ: आयुष्मान भारत तथा इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की 15 अगस्त को होने वाली घोषणा के समाचारों पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने मोदी सरकार से मांग की कि, इस योजना का नाम आयुष्मान भारत रखें अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान, लेकिन पहले चरण में इस देश की जनता को स्वस्थ बनाने के लिएसबसे पहले नशे की फैक्ट्रियों को बंद करें और नुकसान होने वाले राजस्व की भरपाई इस 105 अरब रुपये से करें तथा कम पड़े तो और टैक्स लगाएं, जिसका हर भारतवाशी स्वागत करेगा अन्यथा लगेगा कि, मोदी सरकार पहले बीमा पर आधारित आयुष्मान भारत की योजना बना रही थी जिससे बीमा कंपनियों और उनके मालिकों को लाभ मिलता परन्तु अब आम जनता को और सुनुयोजित तरीके से लूटने के लिए सरकार इसका नाम बदलने वाली है।
श्रीवास्तव ने कहा कि जैसा सभी जानते हैं कि, शराब और बियर बीमारियों कि जननी हैं लेकिन सरकार शराब और बियर को आये दिन बढ़ावा दे रही है तथा नियमों को कडा करने के बजाय उनमें ढील देती जा रही है और साथ ही शराब और बियर बनाने वाली डिस्टिलरियों को खोलने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही है।
.
मुख्य सतर्कता आयोग के अनुसार भ्रष्टाचार के चार खिलाड़ी हैं जो निम्न क्रम में हैं:
1. भ्रष्ट नौकर शाह (टॉप ब्यूरोक्रेट्स)
2. भ्रष्ट राजनीतिज्ञ ( करप्ट पॉलिटिशियन)
3. गैर सरकारी संगठन (NGO )
4. दादा (क्रिमिनल्स)
श्रीवास्तव ने कहा कि जैसा सभी जानते हैं कि, शराब और बियर बीमारियों कि जननी हैं लेकिन सरकार शराब और बियर को आये दिन बढ़ावा दे रही है तथा नियमों को कडा करने के बजाय उनमें ढील देती जा रही है और साथ ही शराब और बियर बनाने वाली डिस्टिलरियों को खोलने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही है.
सूत्रों की मानें तो आम बजट में आयुष्मान योजना के लिए 105 अरब रुपये की घोषणा की गई थी और इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (प्रजा) किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि नए नाम पर फैसला किया जा चुका है या नहीं।
swatantrabharanews.com


1.jpg)
1.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)