देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आजादी के दीवानों के तराने कार्यक्रम सम्पन्न
नोएडा: सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स व प्रसिद्ध समाजसेवी अजय कांत सक्सेना के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम आजादी के दीवानों के तराने का आयोजन कर स्वाधीनता सेनानियों व शहीदों को याद किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लालबहादुर शास्त्री की पत्नी स्व श्रीमती ललिता शास्त्री के संघर्षमयी जीवन पर आधारित वेब श्रंखला संघर्ष सारथी का लोकार्पण भी हुआ।
नोएडा स्थित इंदिरा कला केंद्र के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत व शहीदों को नमन के साथ हुआ।अर्चना सक्सेना, अजयकांत सक्सेना, मंजू सूद, पंकज डावर, अरविंद श्रीवास्तव, एमएम वेग, अशोक श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश के अमर शहीदों का स्मरण किया।
तुहिना चटर्जी ने वन्देमातरम राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया।
जीटीवी सारेगामा के लिटिल चैम्प दिवाकर शर्मा ने राष्ट्र को समर्पित 5 प्रस्तुतियो से लोगो का मन मोहा तो तरुण माथुर, आशीष मल्होत्रा, धवल सक्सेना, प्रदीप पल्लवी, अंशुमाली, आलोक रामपाल, अमित शुक्ल, सन्देश पांडेय, सोमेश्वर शर्मा, देबू मुखर्जी, पंकज माथुर, संजय पाण्डेय, आदि गायक वातावरण को राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण करने से नही चूके।इन गायकों की प्रस्तुतियो से मौजूद जनमानस भावुक हो गया लोगो की आंखे नम तक हो गयी।
राष्ट्रभक्ति से भरे इस कार्यक्रम में कल्पना कला केंद्र, कला सागर डांस, ज्ञानेश्वरी नृत्य केंद्र मास्टर अभिनव चौधरी आदि ने अपनी प्रस्तुति से लोगो को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के बीच जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय स्व लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी स्व श्रीमती ललिता शास्त्री के संघर्षमयी जीवन पर आधारित वेब श्रंखला "संघर्ष सारथी" का लोकार्पण किया गया।
इस संघर्ष सारथी का निर्देशन वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी कर रहे हैं।
राष्ट्रभक्ति भाव से ओतप्रोत इस कार्यक्रम के बीच प्रसिद्ध समाजसेवी अजयकांत सक्सेना द्वारा नवरत्न ज्ञानपीठ के 100 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
टी एन गोबिल, शमीम अनवर, मुशाहिद अली, वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी ने कलाकारों को हिन्द गौरव के सम्मान से सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन नवरत्न फाउंडेशन अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, अनीता भलवार, अदिति भटनागर ने किया।
इस अवसर पर आर एन श्रीवास्तव, मंजीत सिंह बुटालिया, हेमंत शर्मा, रामेश्वर लवानिया, गजानन माली, अनिल मिश्रा, सुरेश तिवारी, शरद जैन, मुरलीधरन, प्रदीप श्रीवास्तव, विकल कुलश्रेष्ठ, शुभ्रांशू श्रीवास्तव, चितरंजन सक्सेना, सुलेमान कुरैशी, मोहम्मद इलियास आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com