LIVE: Cricket Score, IND vs ENG, 2nd Test at Lord's, DAY 3rd: दूसरे सेशन का खेल शुरू, बटलर और बेयरस्टो क्रीज पर
- बारिश से बाधित दूसरे दिन के खेल में 107 रन पर भारत की पहली पारी सिमट गई.
हाइलाइट:
17:30(IST)
शमी के ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने रूट को एलबीडब्ल्यू करने भारत को चौथी सफलता दिलाई. रूट काफी निराश. इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया है. गेंदबाजों के दम पर भारत वापसी कर रहा है. रूट सिर्फ 19 रन ही बना सके.
17:27(IST)
हार्दिक पांड्या ने 58.3 ओवर बाद विकेट हासिल किया. आज से पहले पिछली बार पांड्या ने टेस्ट मैच में विकेट उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में पहले टेस्ट में लिया था .
17:16(IST)
22वें ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने पोप को एलबीडब्ल्यू करके रूट के साथ उनकी जोड़ी को तोड़ा. पोप ने रिव्यू लिया था, लेकिन यहां उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. गेंद उनके घुटने के करीब लगी. इंग्लैंड के पास अब कोई रिव्यू नहीं बचा है. पोप ने 28 रन की पारी खेली.
16:43(IST)
हार्दिक पांड्या की गेंद पर ओली पोप ने सिंगल लेकर इंग्लैंड के 50 रन पूरे किए.
16:14(IST)
जेनिंग्स के जाने के कुछ देर बाद ही कुक भी ईशांत शर्मा का शिकार बन गए. ईशांत की शानदार लेंथ गेंद पर कुक कार्तिक को कैच थमा बैठे. कुक 21 रन बना सके. भारत के इंग्लैंड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया वापसी भी कर रही है.
16:10(IST)
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी की गेंद को जेनिंग्स पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए. जेनिंग्स ने कुक से बातचीत करने रिव्यू लिया था, लेकिन इंग्लैंड को यहां रिव्यू गंवाना पड़ा. उनका बॉडी बैलेंस गलत था और गेंद उनके पैड्स पर नीचे पहले टच कर गई.
15:54(IST)
5 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. कुक 13 और जेनिंग्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:36(IST)
ईशांत के ओवर की आखिरी गेंद पर जेनिंग्स ने हाथ खोला और डीप मिड विकेट की ओर बाउंड्री लगानी चाही, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने गेंद को पहले ही रोक लिया, लेकिन यहां वह सिर्फ एक रन ही बचा सके. जेनिंग्स ने तीन रन लिए.
15:30(IST)
मेजबान इंग्लैंड के ओपनर्स एलेस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स तीसरे दिन के खेल की शुरुआत करने के साथ ही इंग्लिश पारी का आगाज भी कर रहे हैं. भारतीय अटैक की शुरुआत करेंगे ईशांत शर्मा.
14:17(IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे मैच का आज तीसरा दिन है और इंग्लिश टीम आज अपनी पहली पारी के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा बर्बाद होने के बाद भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 107 रन बनाए.
आईये देखते हैं शाम 06 बजकर 23 मिनट तक की स्थित:
18:23(IST)
बेयरस्टो ने शमी की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री लगाकर टीम का स्कोर 108 रन कर दिया है और इसी के साथ इंग्लैंड ने बढ़त भी हासिल कर ली है.
18:21(IST)
इशांत की गेंद पर बटलर ने स्कवॉयर लेग की ओर चौका जड़कर स्कोर 104 रन कर दिया है. डीप में खड़े फील्डर के पास इसे रोकने का कोई मौका. इंग्लैंड भारत की पहली पारी के स्कोर की बराबरी से सिर्फ 3 रन ही पीछे है.
18:09(IST)
दूसरे सेशन की पहली गेंद शमी की नो बॉल रही.
18:08(IST)
लंच ब्रेक के बाद जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आ गए हैं.
17:30(IST)
शमी के ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने रूट को एलबीडब्ल्यू करने भारत को चौथी सफलता दिलाई. रूट काफी निराश. इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया है. गेंदबाजों के दम पर भारत वापसी कर रहा है. रूट सिर्फ 19 रन ही बना सके.
17:27(IST)
हार्दिक पांड्या ने 58.3 ओवर बाद विकेट हासिल किया. आज से पहले पिछली बार पांड्या ने टेस्ट मैच में विकेट उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में पहले टेस्ट में लिया था .
17:21(IST)
हार्दिक पांड्या की गेंद को बेयरस्टो ने हिट किया, यहां एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील, लेकिन अंपयार ने मना किया. बेयरस्टो के चेहरे पर भी कोई भावना नहीं. कोहली और सभी ने रिव्यू लेने के सोचा, लेकिन किसी ने कहा कि पहले बल्ला लगा था.
17:16(IST)
22वें ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने पोप को एलबीडब्ल्यू करके रूट के साथ उनकी जोड़ी को तोड़ा. पोप ने रिव्यू लिया था, लेकिन यहां उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. गेंद उनके घुटने के करीब लगी. इंग्लैंड के पास अब कोई रिव्यू नहीं बचा है. पोप ने 28 रन की पारी खेली.
17:07(IST)
अटैक पर शमी आए हैं और पोप ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर बाउंड्री लगाकर उनका स्वागत किया. यहां इस जोड़ी को संभलकर खेलना होगा. शमी उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
16:58(IST)
18 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं और वह भारत की पहली पारी के स्कोर को पार से सिर्फ 44 रन पीछे हैं. पोप 17 और रूट 8 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो गई हैं. भारत को जल्द ही इस जोड़ी का भी तोड़ निकालना होगा.
16:43(IST)
हार्दिक पांड्या की गेंद पर ओली पोप ने सिंगल लेकर इंग्लैंड के 50 रन पूरे किए.
16:40(IST)
कुलदीप की गेंद पर रूट ने एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच जगह देखकर बाउंड्री लगाई. अगली गेंद चाइनामैन की काफी खराब रही. रूट इसे पुल करना करना चाहते थे, लेकिन चूक गए. दिनेश कार्तिक ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन असफल रहे.
16:35(IST)
अटैक पर कुलदीप यादव आए हैं.
16:31(IST)
रूट अभी तैयार नहीं थे और शमी के डिलीवर से पहले वह निकल गए थे, लेकिन तब तक शमी ने डिलीवरी करवा दी थी, गेंद ने सीधे मिडिल स्टंप को हिट किया. रूट और शमी दोनों के चेहरे पर बड़ी स्माइल.
16:21(IST)
शमी के पास एक और विकेट का मौका था. शमी की गेंद पर रूट ने हिट किया, गली पर खड़े रहाणे इसको सफलता में बदल सकते थे, रहाणे में डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों में आकर चली गई.
16:16(IST)
अपना डेब्यू मैच खेल रहे ओली पोप आए हैं क्रीज पर और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने बाउंड्री लगाई. उनके चेहरे पर इस बाउंड्री की खुशी देखी जा सकती है.
16:14(IST)
जेनिंग्स के जाने के कुछ देर बाद ही कुक भी ईशांत शर्मा का शिकार बन गए. ईशांत की शानदार लेंथ गेंद पर कुक कार्तिक को कैच थमा बैठे. कुक 21 रन बना सके. भारत के इंग्लैंड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया वापसी भी कर रही है.
16:10(IST)
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी की गेंद को जेनिंग्स पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए. जेनिंग्स ने कुक से बातचीत करने रिव्यू लिया था, लेकिन इंग्लैंड को यहां रिव्यू गंवाना पड़ा. उनका बॉडी बैलेंस गलत था और गेंद उनके पैड्स पर नीचे पहले टच कर गई.
16:02(IST)
ईशांत शर्मा की गेंद पर कुक ने लॉन्ग ऑफ की ओर शानदार बाउंड्री लगाई. भारत के लिए ये इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. हालांकि टीम इंडिया पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन अब जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर है कि वह इंग्लैंड की पहली पारी को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोके.
15:54(IST)
5 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. कुक 13 और जेनिंग्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:40(IST)
शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार कुक ने अपना हाथ खोला. शमी की शॉर्ट गेंद पर कुक ने डीप स्क्वॉयर लेग पर बाउंड्री लगाई.
15:36(IST)
ईशांत के ओवर की आखिरी गेंद पर जेनिंग्स ने हाथ खोला और डीप मिड विकेट की ओर बाउंड्री लगानी चाही, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने गेंद को पहले ही रोक लिया, लेकिन यहां वह सिर्फ एक रन ही बचा सके. जेनिंग्स ने तीन रन लिए.
15:32(IST)
कुक के पेड्स में फुल बॉल, जिसे कुक ने आसानी से पिक किया और आसानी से सिंगल लेकर इंग्लिश टीम का खाता खोला.
15:30(IST)
मेजबान इंग्लैंड के ओपनर्स एलेस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स तीसरे दिन के खेल की शुरुआत करने के साथ ही इंग्लिश पारी का आगाज भी कर रहे हैं. भारतीय अटैक की शुरुआत करेंगे ईशांत शर्मा.
14:36(IST)
तीसरे दिन तय वक्त पर शुरू होगा खेल, पूरे दिन के खेल में दो घंटे हल्की बारिश के दखल की आशंका
14:35(IST)
जानकरी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से 7:30 बजे तक हल्की बारिश होने की आशंका है लेकिन उसके बाद मौसम साफ ही रहेगा.
14:34(IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फैंस के लिए अच्छी खबर है. लगातार दो दिन के खेल में दखल देने के बाद बाद तीसरी दिन बारिश कुछ मेहरबान दिख सकती है.
14:19(IST)
जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर भारत की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया था. एंडरसन ने एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 26वीं बार किया.
14:17(IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे मैच का आज तीसरा दिन है और इंग्लिश टीम आज अपनी पहली पारी के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा बर्बाद होने के बाद भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 107 रन बनाए.
LIVE, Cricket Score, IND vs ENG, 2nd Test at Lord's, DAY 3rd:
दूसरे सेशन का खेल शुरू, बटलर और बेयरस्टो क्रीज पर
मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश से धुलने और दूसरे दिन का आधा से ज्यादा समय भी बारिश के कारण बर्बाद होने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने समय के मूल्य को भांपते हुए बारिश थमने के बाद बचे हुए समय में ही भारत की पहली बारी को समेट कर रख दिया. बारिश की वजह से पहले ही इस मैच का काफी समय बर्बाद होने के कारण सीरीज के पहले मैच में जीत का स्वाद चख चुकी इंग्लिश टीम को इस मैच को भी अंजाम तक पहुंचाने की कितनी जल्दी थी, उसका अंदाजा जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी से ही लगाया जा सकता है, जिन्होंने 20 रन देकर भारत की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया और रही सही कसर स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम करन ने ने पूरी कर दी , जिन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी को 107 रन पर ही समेट दिया.
एंडरसन ने एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 26वीं बार किया. वैसे मोहम्मद शमी अपने दो शॉट्स से ज्यादातर भारतीय प्रशंसको को प्रभावित करने में सफल रहे. वो इसीलिए कि अगर शमी 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके नहीं लगाते तो भारत की यह कहानी शायद 99 रन पर ही खत्म हो जाती.
(साभार- फर्स्ट पोस्ट)
swatantrabharatnews.com