राजेश साहनी मौत मामला: IG ATS ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग
- राजेश साहनी मामले की जांच रिपोर्ट में एडीजी ने मौत का कारन आत्महत्या बताया था, लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं किया था. साथ ही एटीएस की कार्यप्रणाली में सुधार की गुंजाइश बताई थी.
लखनऊ: यूपी एटीएस में तैनात रहे एएसपी राजेश साहनी की मौत की जांच रिपोर्ट पर नया विवाद उत्पन्न हो गया है. एटीएस के आईजी असीम अरुण ने एडीजी की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग डीजीपी से की है.
राजेश साहनी मामले की जांच रिपोर्ट में एडीजी ने मौत का कारन आत्महत्या बताया था, लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं किया था. साथ ही एटीएस की कार्यप्रणाली में सुधार की गुंजाइश बताई थी.
असीम अरुण ने डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि जांच में लीपापोती करने की कोशिश की गई है. केवल एक कर्मी के बयान पर एटीएस की कार्यप्रणाली पर नकारात्मक टिप्पणी की गई है. उन्होंने लिकः है कि साहनी के मौत के बाद से ही एटीएस के मनोबल को गिराने और उनकी छवि को धूमिल किए जाने का कुचक्र रचा जा रहा है. उन्होंने डीजीपी से कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर थोड़ी भी संवेदनशीलता होती तो सबसे पहले परिवार के सदस्यों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती. इस जांच को सार्वजानिक किए जाने से पहले आपको निर्णय लेना था.
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि एडीजी ने अपनी जांच में एएसपी अजय मिश्रा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया. अजय मिश्रा साहनी के सबसे करीबी मित्रों के साथ पीपीएस संघ के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में उनको जांच टीम का हिस्सा बनाया जाना नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ था. इस बारे में जांच अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं किया गया. साथ अजय मिश्रा ने तमाम बयान जांच अधिकारी की अनुपस्थिति में लिए. ऐसे में निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती.
(रिपोर्ट: ऋषभमणि त्रिपाठी)
साभार- न्यूज़-18
swatantrabharatnews.com