किकी चैलेंज डांस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, सख्त कार्रवाई का निर्देश
> सोशल मीडिया पर वायरल किकी चैलेंज डांस को लेकर यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। यह डांस अब उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है।
लखनऊ: सोशल मीडिया पर वायरल किकी चैलेंज डांस को लेकर यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। यह डांस अब उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है।
पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को खतरनाक डांस स्टेप नहीं करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने जान जोखिम में डालकर ऐसा डांस चैलेंज स्वीकार करने वालों पर नजर रखने व कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यही नहीं गाने से लिरिक्स से जुड़ते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट भी किया है कि डियर पैरंट्स, किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं लेकिन हम जानते हैं कि आप जरूर करते हैं। इसलिए किकी चैलेंज को छोड़कर, जीवन की हर चुनौतियों में अपने बच्चों के साथ खड़े रहें।
दरअसल, किकी चैलेंज डांस में लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस स्टेप करते हैं। उसके बाद उन्हें वापस चलती गाड़ी में ही बैठना होता है। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे ही रहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल किकी डांस चैलेंज में ड्राइवर चलती कार से उतरकर खतरनाक तरीके से डांस करने और उसका वीडियो बनाए जाने की तस्वीरें दूसरों को भी जोखिम में डालने वाली हैं।
यह बेहद खतरनाक है और इससे कई हादसे हो चुके हैं। कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने-किकी डू यू लव मी-की इन दिनों धूम है।
सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर डांस दिखाते वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल यह सोशल मीडिया डांस चैलेंज बन चुका है।
कुछ राज्यों में इसके खतरनाक परिणाम आने के बाद अब यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सावधिना कर दिया है।
एडीजी ने सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को ऐसे स्टंट करने वालों पर नजर रखने व उन्हें सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले ऐसे करतबों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है।
swatantrabharatnews.com