शाम 06:50 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली: आज शाम 06:50 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. एनआरसी लीड ममता
नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे को लेकर आज भाजपा पर तीखा हमला किया । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आगाह किया कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ भारत का संबंध बिगड़ सकता है।
प्रादे. उप्र दूसरी लीड वर्षा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 14 और लोगों की मौत होने के साथ पिछले सप्ताह से ऐसी घटनाओं में मरने वालों की तादाद बढ़कर 106 हो गयी है।
प्रादे. मराठा लीड जेल भरो
मुंबई, मराठा कार्यकर्ताओं ने नौकरियों और शिक्षा में तुरंत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आज यहां ‘जेल भरो’ प्रदर्शन किया।
संसद. डोकलाम सुषमा लोस
नयी दिल्ली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि डोकलाम मुद्दा ‘परिपक्व कूटनीति’ के माध्यम से सुलझाया जा चुका है और इसके बाद से संबंधित क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है।
संसद. लीड वाणिज्यिक अदालत विधेयक लोस
नयी दिल्ली, लोकसभा ने वाणिज्यिक विवादों के शीघ्र निपटारे के लिये न्यायालयों के क्षेत्र में विस्तार और कारोबार को सुगम बनाने के विधायी उपायों को सुदृढ़ बनाने का प्रावधान वाले वाणिज्यिक न्यायालय, उच्च न्यायालय वाणिज्य प्रभाग और वाणिज्यिक अपील प्रभाग संशोधन विधेयक 2018 को आज मंजूरी दे दी ।
वि. संरा विशेषज्ञ सुंदरबन
संयुक्त राष्ट्र, एक अगस्त (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञ के मुताबिक “लापरवाही से हो रहे औद्योगीकरण” के कारण सुंदरबन जंगल का अस्तित्व खतरे में हैं।
वि. मैक्सिको लीड हादसा
दुरंगो, उत्तरी मैक्सिको में भारी बारिश के दौरान एअरोमैक्सिको एअरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय दु्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में आग लगने से करीब 97 लोग घायल हो गए।
अर्थ. आरबीआई
मुंबई, रिजर्व बैंक ने महंगाई बढ़ने की चिंता में दो माह में दूसरी बार मुख्य नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस वृद्धि से आने वाले समय में बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो सकता है।
अर्थ. न्यायालय आम्रपाली
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने ‘‘निवेशकों से धोखाधड़ी’’ करने और न्यायालय के साथ ‘‘ ओछा खेल खेलने’’ के लिये आम्रपाली समूह को आज फटकार लगाई और उसकी 40 फर्मों के सारे बैंक खाते तथा चल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया।
खेल. खेल बैडमिंटन लीड भारत
नानजिंग (चीन), पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके आज यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी लेकिन विश्व में 11वें नंबर के एच एस प्रणय को ब्राजील के इगोर कोल्हो के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
खेल. खेल हाकी महिला भारत
लंदन, भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निचली रैंकिंग वाली इटली टीम को क्रासओवर मैच में 3 . 0 से हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com