स्वच्छ यमुना संवाद में रचनात्मकता से दिया बुद्विजीवियों ने यमुना सफाई का सन्देश
दिल्ली: यमुना स्वच्छता में लगे बुद्धिजीवियों ने स्वच्छ यमुना संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर नदियों की स्वच्छता पर समाज मे प्रेरणादायी सन्देश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश कुमार गुप्ता रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष अशफाक अहमद खान रहे।
तराई वेलफेयर एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से आयोजित हुए इस यमुना स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली आईटीओ स्थित छठ पूजा घाट पर रचनात्मक सफाई के साथ हुई।
नदी स्वच्छता पर बल देते हुए चिकित्सक, वकील, पत्रकार, लेखक, अभियंता, वैज्ञानिक, समाजसेवी वर्ग के उत्साही युवाओं ने श्रमदान कर यमुना नदी के आसपास का हिस्सा व नदी में मौजूद गन्दगी को साफ किया।
पर्यावरण को असंतुलित करने वाले तत्वों को निकाल कर नगर निगम की गाड़ी में डाला।इस रचनात्मक सफाई कार्यक्रम के बीच स्वच्छ यमुना संवाद कार्यक्रम भी आहूत किया गया।
कार्यक्रम में यमुना नदी के महत्व पर बल देते हुए उसकी स्वच्छता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि श्री गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्री अहमद ने रीवर डॉक्टर नाम से विख्यात एम्स के डॉ विवेक दीक्षित व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमो में रचनात्मक भागीदारी निभानी होगी तभी नदियों को स्वच्छ किया जा सकता है।अंत मे आयोजको द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
यमुना स्वच्छता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिस इंडिया की दावेदार रानी सिंह, फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ ऋषि सोलंकी, ऑर्थो डॉ अमय, न्यूरो के सहायक प्रोफेसर डॉ श्याम, एम्स के डा मायाधर बारिक, डॉ प्रमोद, योगीनाथ, मुकेश, तराई वेलफेयर एसोसिएशन से हिमांशु तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, आशुतोष कंडवाल, अनुराग पाण्डेय, उदित त्रिवेदी, इंजी राकेश मिश्रा, डॉ विनय, हेम तिवारी, मनीष झा, गोबिंद मावरी, विपिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहकर रचनात्मक सहयोग करते रहे।
अनिल श्रीवास्तव
swatantrabharatnews.com