
ट्रेन से कार टकरायी, दो की मौत
डिब्रुगढ़ / गुवाहाटी , 16 जुलाई: ऊपरी असम के डिब्रुगढ़ जिले में आज रेलवे क्रासिंग में नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुरजीत सिंह पनेश्वर ने बताया कि परिवार के तीन सदस्य विमल कुमार शर्मा , उनका बेटा अर्णव और पत्नी दीपा के साथ तिनसुकिया जिले में अपने घर लौट रहे थे तभी सिअलकोटी में यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि विमल और अर्णव की हादसे में मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दीपा को डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com