
मंत्री बाबाओं को ले जाकर विधानसभा तंत्रमंत्र से बंधवा रहे है!
- 21वीं सदी में भी अंधविश्वास का कितना जोर है।
- विधान सभा में मंत्री बाबाओं को ले जाकर विधानसभा तंत्रमंत्र से बंधवा रहे है, मंत्री बाबाओं को ले जाकर विधानसभा तंत्रमंत्र से बंधवा रहे है और बाबा अगले चुनाव जीतने का व डॉ रमन सिंह के पुनः मु. मन्त्री बनने का ठेका ले रहे हैं।
-यह लोकतंत्र व जनमत का अपमान भी है व चुनावों को प्रभावित करने का अपराध भी। ऐसे बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। __ रघु ठाकुर
भोपाल, 16 जुलाई: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, 21वीं सदी में भी अंधविश्वास का कितना जोर है।
श्री ठाकुर ने 21वीं सदी में अंधविश्वास के जोर पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि, विधान सभा में मंत्री बाबाओं को ले जाकर विधानसभा तंत्रमंत्र से बंधवा रहे है, मंत्री बाबाओं को ले जाकर विधानसभा तंत्रमंत्र से बंधवा रहे है और बाबा अगले चुनाव जीतने का व डॉ रमन सिंह के पुनः मु. मन्त्री बनने का ठेका ले रहे हैं।
ईवीएम की गड़बड़ी तो कुछ परिणाम प्रभावित कर सकती है पर बाबा का मंत्र तो समूची निर्वाचन प्रक्रिया को ही बदलकर सीधे सरकार ही बना रहा है।
श्री रघु ठाकुर ने कहा कि, यह लोकतंत्र व जनमत का अपमान भी है व चुनावों को प्रभावित करने का अपराध भी। ऐसे बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
swatantrabharatnews.com