VIDEO: नवम्बर से रामायण एक्सप्रेस - रामायण एक्सप्रेस से करें श्री राम से जुड़े स्थलों की यात्रा - जानें किराया
भले ही भारतीय रेल प्रतिदिन लगभग 2 हज़ार ट्रेनों को निरस्त कर रही है तथा ट्रेनों को समय से चलाने में रेल मंत्रालय असफल है लेकिन इसके वावजूद 2019 में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनभगवान राम के जन्मस्थल से जुड़े स्थानों की यात्रा कराएगी। ट्रेन 14 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन रवाना होगी।
- प्रतियात्री पैकेज का किराया 15,120 रुपए
(वीडियो साभार-You Tube)
नयी दिल्ली, 12 जुलाई: अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराने के लिए इस साल नवंबर में रामायण दर्शन सेवा की शुरुआत की जाएगी। यह यात्रा नेपाल के जनकपुर में भी होगी। इसकी बुकिंग जल्द ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा उसके क्षेत्रीय मुख्यालयों से भी की जा सकेगी। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर को पहली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन 16 दिनों में रामायण स्थलों की सैर कराएगी, जबकि श्रीलंका के चार स्थानों के लिए चेन्नई से कोलंबो की विमान यात्रा का अलग पैकेज उपलब्ध होगा।
रामायण एक्सप्रेस से करें श्री राम से जुड़े स्थलों की यात्रा, देना होगा इतना किराया
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन 800 यात्रियों को यह सैर कराएगी। प्रतियात्री पैकेज का किराया 15,120 रुपए होगा, जिसमें तीनों समय के शाकाहारी भोजन के अलावा ठहरने के लिए धर्मशाला और स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा। इस ट्रेन के साथ एक टूर मैनेजर भी तैनात किया जाएगा। दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन पहले अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद हनुमान गढ़ी, रामकोट एवं कनक भवन के भ्रमण के बाद नंदीग्राम, सीतामढ़ी, नेपाल के जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम पहुंचेगी। यहा से दूसरी यात्रा विमान से कोलंबो के लिए शुरू होगी। जिसके तहत कैंडी, नुवारा इलिया, कोलंबो एवं नेगोम्बो का भ्रमण कराया जाएगा। पाच रात छह दिन का यह पैकेज 36,970 रुपए का होगा।
swatantrabharatnews.com