रात्रि 10:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 11 जुलाई: आज रात्रि 10:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. न्यायालय लीड समलैंगिकता
नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार ने ‘‘एकांत में दो वयस्कों की सहमति से किये गये कृत्य’’ को अपराध की श्रेणी में रखने संबंधी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के प्रावधान की संवैधानिक वैधता की परख करने और उस पर निर्णय लेने का मसला आज उच्चतम न्यायालय के विवेक पर छोड़ दिया।
दि. डीसीडब्ल्यू नोटिस स्कूल
नयी दिल्ली, दिल्ली महिला आयोग ने फीस ना भरे जाने पर केजी के छात्रों को कथित तौर पर बेसमेंट में बंद किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
प्रादे. शाह कांग्रेस
रांची, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर आजादी के बाद साठ वर्षों तक आदिवासियों और गरीबों को गरीब बनाये रखा।
प्रादे. जाकिर नाइक
मुंबई, विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने आज दावा किया कि उसने कभी भी आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया है और उसका मकसद हमेशा सांप्रदायिक शांति और एकता को बढ़ावा देना रहा है।
अर्थ. लीड शेयर
मुंबई, शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला रहा।
वि. पाक जरदारी प्रतिबंध
इस्लामाबाद, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर का नाम आज एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया है, अब दोनों देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।
वि. पाक दूसरीलीड विस्फोट
पेशावर, पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक चुनावी सभा के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को विस्फोट करके उड़ा लिया जिसमें अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के वरिष्ठ नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हो गए।
अर्थ. विश्वबैंक भारत
नयी दिल्ली, भारत 2017 में दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है।
अर्थ. मोदी व्यापार रैंकिंग
मलोट (पंजाब), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबार सुगमता रैकिंग में पंजाब का स्थान नीचे खिसकने को लेकर राज्य की अमरिन्दर सिंह सरकार को आज आड़े हाथों लिया और सवाल किया कि आखिर राज्य रैंकिंग में क्यों पिछड़ गया।
खेल. खेल कुश्ती लीड पाक
नयी दिल्ली, पाकिस्तानी पहलवानों के एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लेने का रास्ता आज साफ हो गया।
खेल. खेल बैडमिंटन भारत
बैंकाक, चोटी के शटलर पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने आज यहां सीधे गेम में जीत दर्ज करके 350,000 डालर इनामी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com