तराई वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
नोएडा, 09 जुलाई: तराई विकास और पहचान को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक ०८ जुलाई को दिल्ली की डिफेंस कालोनी में सम्पन्न की गई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की।
दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में रह रहे तराई क्षेत्र के निवासियों ने तराई विकास, तराई धरोहरों की पहचान व आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए तराई वेलफेयर एसोसिएशन इन दिल्ली एनसीआर का गठन कर दिल्ली क्षेत्र में रचनात्मक सक्रियता से एक अलग अलग पहचान बनाई है।
समय समय पर आयोजन, संगोष्ठी, बैठक, सेमिनार आयोजित कर तराई विकास के लिए प्रयासरत नजर आते हैं।आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर गया जहाँ एक बैठक के दौरान तराई वेलफेयर एसोसिएशन के उद्द्देश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने आई कैम्प लगवाकर तराई क्षेत्र के लोगो को नेत्र समस्या से राहत पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशू तिवारी, युवा समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी, अभिषेक सिंह, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com