फिलीपीन के राष्ट्रपति ने कहा, कोई ईश्वर के अस्तित्व को साबित कर दे तो इस्तीफा दे दूंगा
- राष्ट्रपति के नए बयान से रोमन कैथोलिक आस्था वाले उनके देश में नया विवाद शुरू हो गया है.
नयी दिल्ली: अपने विवादास्पद बयानों के कारण सदा चर्चा में रहने वाले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने फिर से एक विवादित बयान में कहा है कि यदि कोई ईश्वर के अस्तित्व को साबित कर दे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इससे पहले उन्होंने ईश्वर को स्टुपिड तक कह डाला था.
राष्ट्रपति के नए बयान से रोमन कैथोलिक आस्था वाले उनके देश में नया विवाद शुरू हो गया है.
राष्ट्रपति के चर्च से संबंध हमेशा ही खराब रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने कैथेलिक आस्था के कुछ आधारभूत सिद्धांतों पर ही प्रश्न उठाए जिसमें ‘ वास्तविक पाप ’ का सिद्धांत भी शामिल है.
उन्होंने दक्षिण दावाओ शहर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा , ‘‘ वहां ईश्वर का तर्क कहां है ?’’
उन्होंने कहा कि अगर कोई एक भी गवाह मिल जाए जो किसी फोटो अथवा सेल्फी से यह साबित कर सके कि कोई इंसान भगवान से मिल बात कर चुका है या भगवान को देख चुका है तो वह तत्काल इस्तीफा दे देंगे.
(साभार- न्यूज़- 18)
swatantrabharatnews.com