वन नेशन वन इलेक्शन का पहले किया समर्थन, अब TDP बोली- इससे कमजोर होंगे क्षेत्रीय दल
> टीडीपी पोलितब्यूरो के सदस्य और आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनामला रामकृष्नुडु ने एक बयान में कहा, 'बीजेपी राजनीतिक शार्क बन गई है. वह छोटी मछलियों को खाकर जिंदा रहना चाहती है.'
नयी दिल्ली, 06 जुलाई: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने शुक्रवार को लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के विचार का विरोध किया. पार्टी ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के लिए है. इस कदम को क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों का गेमप्लान बताते हुए टीडीपी ने दावा किया कि वह संघीय ढांचे को बचाने के लिए एक साथ चुनाव कराने का विरोध करती है.
टीडीपी पोलितब्यूरो के सदस्य और आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनामला रामकृष्नुडु ने एक बयान में कहा, 'बीजेपी राजनीतिक शार्क बन गई है. वह छोटी मछलियों को खाकर जिंदा रहना चाहती है.' बता दें कि जब टीडीपी और बीजेपी साथ थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साथ चुनाव कराने के विचार का सबसे पहले समर्थन उसी ने किया था. लेकिन इस साल मार्च में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मसले पर टीडीपी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था.
रामकृष्नुडु ने कहा कि देश के लोग बीजेपी को देख रहे हैं कि वह तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, बिहार में नीतीश कुमार और आंध्र में टीडीपी से कैसा बर्ताव कर रही है.
(साभार- न्यूज़- 18)
swatantrabharatnews.com