चीन को खुश करने के लिए एअर इंडिया ने सरकारी आदेश पर ताइवान का नाम चीनी ताइपे किया !
>लोगों में चर्चा है कि, चीन को खुश करने के लिए भारत सरकार ने यह कदम उठाया है अथवा दबाव में?-
नयी दिल्ली, 05 जुलाई: सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया ने सरकार के निर्देश पर अपनी वेबसाइट पर ताइवान का नाम बदलकर चीनी ताइपे कर दिया है। चीन ने एअर इंडिया के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि वहां परिचालन कर रही कंपनियों को उसके (चीन के) नियमों का पालन करना चाहिए तथा उसकी स्वायत्तता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।
चीन ने विभिन्न वैश्विक विमानन कंपनियों द्वारा ताईवान को अलग क्षेत्र बताए जाने पर आपत्तियां व्यक्त की थी। इसके बाद सिंगापुर एअरलाइंस, जापान एअरलाइंस और एअर कनाडा जैसी कंपनियों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर जानकारियों में संशोधन किया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि वेबसाइट पर ताइवान का नाम बदलने में विदेश मंत्रालय से मिले सुझाव का पालन किया गया है।
एअर इंडिया के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि चीन इसका स्वागत करता है। उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर हमारी स्थिति स्पष्ट है। भारत एवं अन्य देशों को भी इस मुद्दे पर हमारी स्थिति के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए।'
लोगों में चर्चा है कि, चीन को खुश करने के लिए भारत सरकार ने यह कदम उठाया है अथवा दबाव में?-
(साभार- बिजनेस स्टैण्डर्ड & एडिटेड)
swatantrabharatnews.com