बुनकरों ने शांति प्रदर्शन कर की उत्पीड़न रोकने की मांग
टाण्डा (अम्बेडकरनगर). 04 जुलाई: पावर लूम बुनकरों के फ्लैट रेट शासनादेश 2006 में किये जा रहे बदलाव एवं विद्युत विभाग द्वारा बनुकरों का किया जा रहा उत्पीड़न व शोषण रोकने आदि बुनकरों समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश बुनकर सभा अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों का प्रतिनिधि मण्डल शांति पूर्वक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी टाण्डा को सौंपा।
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के तत्वाधान में मंगलवार को नगर के मदरसा मंजरेहक तलवापार से बुनकरों का शांति पूर्वक जुलूस चल कर छोटी बाजार, जुबेर, चैराहा, चैक, महिला चिकित्सालय स्टेट बैंक होता हुआ तहसील प्रांगण में पहुंचा।
बुनकरों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी कोमल यादव को सौंपा।
मांग पत्र में दर्शाया गया है कि 10 जून 2006 को जारी पावर लूम बुनकरों का फ्लैट रेट शासनादेश संख्या-1969/24 जी-3-2006 को पूर्व की भांति यथावत लागू रहने दिया जाय। इसमें किसी भी तरह का बदलाव न किया जाय जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करने, टाण्डा सहित जनपद के समस्त विद्युत वितरण खण्डों को निर्देशित किया जाये कि पावर लूम फ्लैट रेट शासनादेश 2006 के क्रम में जैसे पूर्व में नया कनेक्शन मिलता था तथा लोड घटाया बढ़ाया जाता था, उसी तरह से कैम्प लगाकर नये कनेक्शन देने एवं लोड घटाने बढ़ाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रारम्भ किया जाय तथा बुनकरों का शोषण व उत्पीड़न रोकने, उत्तर प्रदेश नियामत आयोग के आदेश के विपरीत बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम फर्जी बिल बनाकर विद्युत विभाग द्वारा राज्य सरकार से ली गई पावर लूम सब्सिडी की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करके उक्त धनराशि को पावरलूम बुनकरों की सब्सिड़ी में समायोजित करने की मांग किया है।
बुनकरों के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से शकील अहमद अंसारी, मौलाना, फैयाजुद्दीन, अब्दुल मजीद, मुमताज, शाह आलम, अशफाक अहमद, मो0 हसन, सरजील अहमद, दस्तगीर अहमद, कमर अहमद, हाजी इकरार अहमद, तौहीद अहमद, उजैर अहमद, नदीम अहमद, मुनीर अहमद, नफीस अहमद, सिराज अहमद, मो0 अशरफ, अहमद नवाज, इशराक अहमद आदि शामिल रहे।
swatantrabharatnews.com