शाम 07:05 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, तीन जुलाई शाम 07:05 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :-
1. दि. मोदी आंतरिक सुरक्षा
नयी दिल्ली, 3 जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में केंद्र का लक्ष्य ‘सुशासन, विकास, जिम्मेदारी और जवाबदेही’ सुनिश्चित करना है ।
2. दि. मोदी विपक्ष गठबंधन
नयी दिल्ली, 3 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के प्रस्तावित महागठबंधन को अपने प्रतिद्वन्द्वियों की प्रधानमंत्री बनने का महादौड़ करार दिया जो निजी अस्तित्व और सत्ता की राजनीति से प्रेरित है।
3. दि. न्यायालय गाय
नयी दिल्ली, तीन जुलाई: गौ रक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी राज्यों पर डालते हुये उच्चतम न्यायालय ने इस तरह की हिंसक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये दिशानिर्देश हेतु दायर याचिका पर आज सुनवाई पूरी कर ली।
4. दि. अदालत लीड पुष्कर
नयी दिल्ली, तीन जुलाई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अग्रिम जमानत के लिए आज दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दी।
5. प्रादे. दूसरीलीड पुल ढहा
मुंबई, तीन जुलाई: उपनगर अंधेरी में भारी बारिश के बीच आज सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर रेल की पटरियों पर गिर गया जिसके कारण पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों पर भी असर पड़ा ।
6. प्रादे. गैंगरेप पीड़ित आईसीयू
इंदौर, तीन जुलाई: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार सात वर्षीय स्कूली छात्रा की सेहत में बड़े सुधार के बाद उसे आज यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निजी वॉर्ड में स्थानांतरित किया गया।
7. प्रादे. भाजपा कार्यकर्ता
बेरहामपुर (पश्चिम बंगाल), तीन जुलाई: मुर्शिदाबाद जिले के एक तालाब से 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसे भाजपा ने अपना सदस्य बताया है।
8. प्रादे. चंद्र ग्रहण
कोलकाता, तीन जुलाई: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को देश के सभी हिस्सों से दिखाई देगा।
9. प्रादे. बावलिया लीड इस्तीफा
अहमदाबाद, तीन जुलाई: लोकसभा चुनाव, 2019 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ ओबीसी नेता कुंवरजी बावलिया ने आज पार्टी का दामन छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार में उन्हें मंत्री पद दिये जाने की उम्मीद है।
10. वि. पुतिन ट्रंप बैठक
मॉस्को, तीन जुलाई (एपी): क्रेमलिन ने आज कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हेलसिन्की में होने वाली शिखर बैठक के दौरान निजी मुलाकात भी कर सकते हैं।
11. वि. मलेशिया नजीब गिरफ्तार
कुआलालंपुर/पुत्रजया, तीन जुलाई (एएफपी): भ्रष्टाचार के एक मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को आज भ्रष्टाचार निरोधी जांचकर्ताओं ने गिरफ्तार कर लिया।
12. वि. नेपाल भारत श्रद्धालु
काठमांडो, तीन जुलाई: तिब्बत के कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा से लौट रहे 1,500 भारतीय खराब मौसम और भारी बारिश के चलते नेपाल में फंस गए हैं।
13. वि. अमेरिका ट्रंप थापर
वाशिंगटन, तीन जुलाई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के नामांकन हेतु प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी न्यायविद अमूल थापर और तीन अन्य न्यायविदों के साथ आज बातचीत की।
14. अर्थ. लीड शेयर
मुंबई, तीन जुलाई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 114 अंक चढ़कर 35,378.60 अंक पर पहुंच गया। रुपये में सुधार के बीच संस्थागत निवेशकों के समर्थन से बाजार में तेजी आई।
15. अर्थ. बिजली -वितरण कंपनी रेटिंग
शिमला, तीन जुलाई: गुजरात तथा उत्तराखंड की बिजली वितरण कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वितरण कंपनियों की 2016-17 की प्रदर्शन रैंकिंग में इन दोनों राज्यों की वितरण कंपनियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
16. खेल. खेल बैडमिंटन भारत
जकार्ता, तीन जुलाई: भारत के एचएस प्रणय ने महान खिलाड़ी चीन के लिन डैन जबकि हमवतन समीर वर्मा ने डेनमार्क के रासमस गेम्के को हराकर आज यहां इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।
17. खेल. खेल एशियाई खेल टीम
नयी दिल्ली, तीन जुलाई: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 524 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ये खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com