आज आए तीव्र भूकंप से हिला नेपाल
- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र मुताबिक आज आए तीव्र भूकंप से हिला नेपाल
काठमांडो, 28 जून: आज आए भूंकप से नेपाल का धाडिंग जिला हिल गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर पांच मापी गई।
उन्होंने बताया कि काठमांडो में भी भूकंप महसूस किया गया।
हालांकि किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) के मुताबिक भूकंप का केंद्र काठमांडो से 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित धाडिंग जिले में था।
एनएससी के प्रमुख लोक बिजय अधिकारी ने कहा कि यह भूकंप 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद का झटका है।
इससे पहले मंगलवार को इसी जिले में 3.8 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था।
[शीरीष बी प्रधान]
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com