अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण !
नयी दिल्ली, 29 जून: मंदिर निर्माण पर भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती ने 25 जून 2018 को अयोध्या में कहा कि जिस प्रकार बगैर कोर्ट की अनुमति के ढांचा विध्वंस हो गया था उसी प्रकार भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होगा।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- रघु ठाकुर ने भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती द्वारा 25 जून 2018 को अयोध्या में दिए गए बयान "कि जिस प्रकार बगैर कोर्ट की अनुमति के ढांचा विध्वंस हो गया था उसी प्रकार भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होगा" पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि, "श्री वेदांती के बयान से यही संकेत मिलता है कि फिर से न्यायपालिका को अंधकार में रखकर मंदिर निर्माण की योजना रूप ले रही है।
भारत सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए तथा सुप्रीम कोर्ट को भी सरकार से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।"
ज्ञातव्य हो कि, अयोध्या में 25 जून को राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने सोमवार को राम मंदिर मामले पर बड़ा बयान दिया है। वेदांती ने दावा करते हुए कहा कि 2019 के पहले कभी भी राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सकता है।
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा, "जिस तरीके से अचानक विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया, उसी तरीके से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है।" उन्होंने साफ तौर पर ये संदेश देने की कोशिश कि मस्जिद तोड़ने के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी। उसी तरह मंदिर बनवाने के लिए किसी परमिशन की जरुरत नहीं है।
swatantrabharatnews.com