सरकारी संरक्षण में बैंकों कि लूट !
घाटे की वजह तो जानते ही है विजयमाल्या नीरव मोदी जैसे सम्पन्न लुटेरे जो सरकारी संरक्षण में बैंको को लूटते हैं व घाटे में पहुंचाते हैं फिर सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम करते हैं।
नयी दिल्ली, 29 जून: सार्वजानिक संरक्षण में बैंको की हो रही लूट और सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम करने की साजिशों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "यह समझ से परे है कि हमारे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक घाटे में क्यो चलते हैं। बैंको के घाटे को पटाने के लिए सरकार २ लाख ११ हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करा रही है।
इसमें से 1लाख 35 हजार करोड़ के बांड्स 56 हजार करोड़ रुपये का विनिवेश तथा 18 हजार करोड़ की राशि अन्य बैंको से।
बांड्स याने कर्ज विनिवेश याने बिक्री और अन्य बैंको से मदद याने लाभ वालों को घाटे को लाचार करना।
श्री ठाकुर ने पूछा कि, "क्या यह सरकार की नीतियों की असफ़लता नहीं है" ?-
घाटे की वजह तो जानते ही है विजयमाल्या नीरव मोदी जैसे सम्पन्न लुटेरे जो सरकारी संरक्षण में बैंको को लूटते हैं व घाटे में पहुंचाते हैं फिर सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम करते हैं।
swatantrabharatnews.com