रघु ठाकुर: काश ऐसा सोच भारत पाक में रहने वाले विकसित करें।
नयी दिल्ली, 29 जून: लोकतांत्रि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर ने भारत और पाकिस्तान के लोगों के विषय में हुयी एक चर्चा में अपने एक मित्र मेहर व उनके बेटे का अभिनंदन करते हुए बताया कि, "दिल्ली के मेरे मित्र श्री नेहरा सुप्रीम कोर्ट के बकील है। उनका बेटा स्काटलैंड के एडिनबर्ग में पढ़ रहा है।
श्री ठाकुर ने बताया कि, "उनके मित्र - मेहर जी पिछले दिनों अपने बेटे के पास मिलने गये थे। एक दिन वे पास मे मेहराज''स मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने गये।
दुकान मालिक का10-11वर्ष का बेटा दुकान पर था।
मेहर जी ने पूछा कि, "कहाँ के रहने वाले हो" ?-
उसने कहा पाकिस्तान के।
फिर बच्चे ने इनसे पूछा तो इन्होंने कहा भारत के। बच्चे ने यह सुनकर एक डिब्बे में कई प्रकार की मिठाइयां रख इन्हें डिब्बा दिया।
जब इनने पैसे पूछे तो बच्चे ने लेने से इनकार कर दिया। बार बार कहने के बाद भी बच्चे ने पैसे नहीं लिये।
उस बच्चे के लिए आज भी पाकिस्तान और भारत एक ही है और भारतीयों के प्रति भी ऐसा ही प्रेम है जैसा पाक लोगों के प्रति।
विभाजन सीमा पार से हिंसा ने उसकी एक भारत की कल्पना को जरा भी न विचलित किया, न कटु।
यह है सच्ची भारतीयता।
काश ऐसा सोच भारत पाक में रहने वाले विकसित करें।"
अंत में श्री ठाकुर ने अपने मित्र मेहर व उनके बेटे का एक बार और अभिनंदन किया।
swatantrabharatnews.com