करमन ने पहला आईटीएफ प्रो सर्किट एकल खिताब जीता
नयी दिल्ली, 23 जून: भारत की करमन कौर थंडी ने हांगकांग में 25000 डालर इनामी प्रतियोगिता के फाइनल में सीधे सेटों में जिया जिंग ल्यू को हराकर आईटीएफ प्रो टेनिस सर्किट में अपना पहला एकल खिताब जीता।
दूसरी वरीय भारतीय खिलाड़ी ने चीन की शीर्ष वरीय खिलाड़ी को 6-1 6-2 से हराकर अपना पहला खिताब जीता।
दिल्ली की 20 साल की करमन ने अपने अभियान के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया।
दुनिया की 261 वीं नंबर की खिलाड़ी करमन की 185 वें नंबर की खिलाड़ी जिया जिंग के खिलाफ दूसरी जीत है। इससे पहले पिछले साल नवी मुंबई में भी उन्होंने जिया जिंग को हराया था। चीन की 28 साल की खिलाड़ी ने अपने करियर में 16 आईटीएफ एकल खिताब जीते हैं। करमन को इस जीत से 50 रैंकिंग अंक मिले।
करमन इसके अलावा तीन आईटीएफ युगल खिताब भी जीत चुकी हैं।
(साभार- भाषा)
swatantrabbharatnews.com