100 लड़कों से गले मिलने वाली अलीशा बोलीं- 'इरादा गलत नहीं था, इज्जत जाने के संदेश मिल रहे हैं'
मुरादाबाद, 22 जून: यूपी के मुरादाबाद में ईद के दिन वेव सिनेमा के बाहर 100 लड़कों को गले लगकर बधाई देने वाली अलीशा मलिक सामने आई हैं. मौलानाओं द्वारा उनके कृत्य की निंदा और लोगों द्वारा इसे धर्म के खिलाफ बताए जाने के बाद अलीशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पहले तो इसके लिए माफी मांगी. फिर उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि ‘लड़कों को गले लगाकर बधाई देने के पीछे कोई गलत भावना नहीं थी. मैंने 100 लोगों को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. यह पब्लिसिटी के लिए नहीं था.’
अलीशा ने यू-ट्यूब के लिए बनाया था वीडियो
अलीशा ने कहा कि वह अपना यू ट्यूब चैनल चलाती हैं. यह वीडियो उन्होंने इसी के लिए बनाया था. ये कैसे इतना वायरल हो गया, उन्हें नहीं पता. दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाली अलीशा ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरे परिवार के पास इस तरह के संदेश आ रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि मैंने अपने परिवार की इज्जत और धर्म को तबाह कर दिया है. बता दें कि अलीशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौलानाओं ने इसकी निंदा की. अलीशा के इस तरीके को शर्मनाक बताया गया.
टॉप-स्कर्ट पहने लड़की मिलने लगी थी गले
बता दें कि वीडियो ईद एक दिन बाद सामने आया था. इसमें अलीशा अपनी सहेली के साथ मुरादाबाद के वेव सिनेमा के बाहर पहुंची. उसने अंजान लोगों को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया. वह लोगों से गले मिलने लगी. टॉप-स्कर्ट पहने अलीशा से गले मिलने के लिए देखते ही देखते लम्बी लाइन लग गई. अलीशा गले मिल रही थी इसी दौरान एक अन्य लड़की गले मिलने वालों की गिनती कर रही थी. गले मिलने वालों में अधिकतर लड़के थे. कई बच्चे भी लाइन में लग गए. कुछ ने गले मिलने के बाद लड़की का हाथ भी चूम लिया. वायरल हो रहे वीडियो में अलीशा धुप के कारण गर्मी से परेशान दिख रही है. पंखा करने के लिए वह हाथ देकर गले मिलने वालों को कुछ सेकंड के लिए रोकती भी है, फिर गले मिलने लगती है.
लोग लेने लगे सेल्फी, सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को हटाया
अलीशा को गले मिलते देख आस-पास भीड़ लग गई. लोग वीडियो बनाने लगे. कई इस दौरान की सेल्फी लेने लगे. पता लगने पर मॉल के सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को हटाया. इसके बाद अलीशा भी वहां से चली गई. बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
(साभार- india)
swatantrabharatnews.com