बंगाल की CM ममता बनर्जी ने ऐन वक्त पर रद्द किया चीन दौरा, ट्वीट कर बताई वजह
ममता बनर्जी ने जानकारी दी की चीन की तरफ से उनके दौरे के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली. इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया.
नयी दिल्ली, 22 जून: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐन वक्त पर चीन दौरा रद्द कर दिया है. ममता बनर्जी 22 जून से एक हफ्ते के लिए चीन के दौरे पर जाने वाली थीं. चीन में वो डिप्लोमेट्स से मुलाकात करने वाली थीं. हालांकि, चीन की तरफ से उनके दौरे के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली. लिहाजा उन्हें अपना दौरा कैंसिल करना पड़ा.
ममता बनर्जी ने ट्वीट पर अपना चीन दौरा रद्द होने की जानकारी दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने लिखा, "चीन में हमारे राजदूत ने सूचित किया है कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई उपयोग नहीं है."
पश्चिम बंगाल की सीएम ने बताया कि यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दे दी गई है.
(साभार- न्यूज़ 18)
swatantrabharatnews.com