शौचालय का सच: मातहतों की खुली पोल
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 21 जून: केंद्र की मोदी व राज्य में योगी की सरकार लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँव-गाँव, घर-घर शौचालय बनाने को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जनता तक सख्त हिदायत दे रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य नही होते दिख रहा।
महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम औरी पंचायत औड़ी पहुंची जहाॅ पर उनकी नजर पड़ी कहुवानाला बस्ती में बने सामुदायिक शौचालय पर जो बंद पड़ा दिखा ।
इस सम्बन्ध मे पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय तो है लेकिन यह बंद पड़ा है जो आज तक कभी संचालित ही नही हुआ है। जिस कारण आज भी गांव के रहवासी खेतों,जंगलों में शौच जाने को मजबूर है।
जब शौचालय के सच की जानकारी ली गयी तो पता चला की यह शौचालय पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अंतर्गत बना है। जो सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है।
आखिर जिम्मेदार अधिकारी सरकार के आदेशो को ठेंगा दिखा रहे है ऐसा क्यों? बताते हैं कि शिकायत के बाद अधिकारी सिर्फ गलत रिपोर्ट लगाकर खुद को बचाने का प्रयास करते है। एक ही कार्य का कई बार पैसा पास कराने से नही डरते। कभी मरम्मत तो कभी पोताइ, कभी कुछ की रिपोर्ट लगाकर इस मद के धन को हजम करने का जुगाड़ कर लेते है।
सावित्री देवी ने इस सामुदायिक शौचालय के प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन,ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिख कर जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
(साभार- प्रियंका)
swatantrabharatnews.com