अहमद पटेल ने ममता बनर्जी से मुलाकात की
नयी दिल्ली , 17 जून: उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच गतिरोध पर मतभेद के बावजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आज तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की। यह इस बात का संकेत है कि सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने में कांग्रेस की रूचि हो सकती है।
ममता ने बंगला भवन में पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया , जो वहां फूल और फलों की बड़ी टोकरी लेकर पहुंचे थे।
तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने कहा , ‘‘ ममता से अहमद पटेल की मुलाकात राजनीतिक महत्व रखती हैं क्योंकि संभावित तौर पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए कहा था। ममता भाजपा के खिलाफ सभी दलों को एकजुट करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और स्पष्ट तौर पर कांग्रेस भी इसका हिस्सा बनना चाहती है। ’’
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com