PM हाउस की ओर बढ़ रहे AAP समर्थकों को पुलिस ने रोका, केजरीवाल ने BJP पर कसे तंज
नीति आयोग बैठक में एचडी कुमारस्वामी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और पिनाराई विजयन ने पीएम से मुलाकात की. उन्होंने पीएम से दिल्ली सरकार मुद्दे को जल्द सुलझाने की मांग की.
नयी दिल्ली, 17 जून: दिल्ली सरकार और एलजी के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आम आदमी पार्टी के नेता मंडी हाउस से पीएम हाउस (लोक कल्याण मार्ग) तक घेराव करने के लिए मंडी हाउस से संसद मार्ग पहुंच चुके हैं. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां से आगे बढ़ने रोक दिया है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि आप ने अपना मार्च आज के लिए खत्म कर दिया है. आप नेता और कार्यकर्ता संसद मार्ग से लौट रहे हैं. आम आदमी पार्टी अब डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएगी.
इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया. आप ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- 'जब जब भाजपा डरती है, पुलिस को आगे करती है!' बता दें कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में एलजी हाउस में आप नेताओं के धरने का रविवार को सातवां दिन है.
वहीं, आईएएस एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं. वो रोज़ाना नियमित रूप से दफ्तर आ रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं. आईएएस एसोसिएशन की मनीषा सक्सेना ने बताया कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के हड़ताल की खबर बिल्कुल झूठी और निराधार है. हम सरकार की बैठक में शामिल हो रहे हैं. सभी विभाग अपना काम कर रहे हैं. आईएएस एसोसिएशन का कहना है कि राजनीतिक फायदे के लिए ब्यूरोक्रेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम किसी पॉलिटिकल पार्टी के लिए काम नहीं करते.
एलजी हाउस में धरना दे रहें केजरीवाल की ये हैं 3 मांगें
- एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.
- काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.
- राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.
7:09 pm (IST)
इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया. आप ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- 'जब जब भाजपा डरती है, पुलिस को आगे करती है!'
7:09 pm (IST)
पीएम हाउस (7 कल्याण मार्ग) की तरफ बढ़ रहे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग से आगे बढ़ने से रोक दिया है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि आप ने अपना मार्च आज के लिए खत्म कर दिया है. आप नेता और कार्यकर्ता संसद मार्ग से लौट रहे हैं.
(साभार - न्यूज़ - 18)
swatantrabharatnews.com