नहीं रहा अपनी हरकतों से लुभाने वाला बटालिक
लखीमपुर :उत्तर प्रदेश:, 17 जून: उन्नीस वर्षीय हाथी 'बटालिक' कभी अपनी बचकाना हरकतों के कारण पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय था लेकिन कुछ दिन पहले उसकी दुधवा नेशनल पार्क में मृत्यु हो गयी।
दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक रमेश पाण्डेय ने बताया कि हाथी की मौत की वजह शरीर में पानी की कमी के कारण शरीर के कई अंगों का काम करना बंद कर देना रही। बटालिक ने सालुकापुर में 15 जून को दम तोड दिया था। उसी दिन दुधवा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद किया गया था।
बटालिक के इलाज की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन 14 जून को अचानक वह गिरा तो फिर उठ नहीं पाया। अगले ही दिन उसकी मौत हो गयी ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पूछने पर पाण्डेय ने कहा कि रिपोर्ट की कापी मिलने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगे। मौत की वजह शरीर के कई अंगों का काम नहीं करना रही।
बटालिक का जन्म 1999 में उसी दिन हुआ था जब भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक चोटी पर कब्जा किया था। उस जीत के जश्न ने हाथी को बटालिक नाम दिया। अपनी बचकाना हरकतों के कारण वह सबका दुलारा था।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com