पत्रकारिता की आजादी ही खतरे में है। रघुठाकुर
श्योपुर के वीरपुर में एक पत्रकार पवन चतुर्वेदी को सरे बाजार पुलिस थानेदार ने पीटा
नयी दिल्ली, 16 जून: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- रघु ठाकुर ने पत्रकारों कि हत्या और अब श्योपुर के वीरपुर में एक पत्रकार पवन चतुर्वेदी को सरे बाजार पुलिस थानेदार द्वारा पीटने कि घटना कि निंदा करते हुए कहा कि, श्योपुर के वीरपुर में एक पत्रकार पवन चतुर्वेदी को सरे बाजार पुलिस थानेदार ने पीटा क्योंकि उनने उक्त अधिकारी के विरुद्ध खबरें लिखी थी।
श्री ठाकुर ने कहा कि, पत्रकारिता की आजादी ही खतरे में है।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी इसकी निंदा करती है तथा कार्यवाही की माँग करती है।
श्री ठाकुर ने बताया कि, स्व केशवराव जाधव आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी साथी थे जो डॉ लोहिया के साथ काम करते रहे थे। वे ओस्मानिया विवि में प्राध्यापक रहे तथा समूचे आंध्र में एक सम्मानित व्यक्ति थे।
कुछ समय पूर्व लोहिया विचारों पर एक कार्यक्रम में हम हैदराबाद में साथ थे।
वे एक पत्रिका का भी सम्पादन करते रहे।
अभी हैदराबाद से श्री गोपाल सिंह ने उनके निधन का दुखद समाचार भेजा है।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
swatantrabharatnews.com