जूम एयरवेज के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
जूम एयरलाइंस की फ्लाइट ने दोपहर बाद करीब 2 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. थोड़ी देर बाद ही उसके इंजन में खराबी आ गई.
भोपाल, 16 जून: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर जूम एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली से जबलपुर जा रही इस फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण राजा भोज एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवानी पड़ी.
जानकारी के अनुसार, जूम एयरलाइंस की फ्लाइट ने दोपहर बाद करीब 2 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. थोड़ी देर बाद ही उसके इंजन में खराबी आ गई. इसके बाद भोपाल एयरपोर्ट पर इसकी सुऱक्षित लैंडिंग कराई गई. यात्रियों को टर्मिनल में रोका गया है. खराबी का दूर करने के लिए प्लेन को एयरपोर्ट पर रोका जाएगा. इसके बदले दूसरा प्लेन बुलाकर सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा.
बता दें कि फ्लाइट में 48 यात्री सवार हैं, ये सभी नई दिल्ली जा रहे हैं. राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से उसे डायवर्ट करके भोपाल में उतारा गया है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा.
(साभार- न्यूज़-18)
swatantrabharatnews.com