शाम 07:00 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 16 जून: शाम 07:00 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है : -
1. दि. मोदी ईद
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को ईद की बधाई दी और इस त्योहार से देश में सौहार्द बढ़ने की उम्मीद जताई।
2. दि. केजरीवाल धरना लीड उपराज्यपाल
नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि आईएएस अधिकारियों की ‘हड़ताल’ के चलते दिल्ली में एक तरह से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
3. प्रादे. कश्मीर लीड प्रदर्शन ईद
श्रीनगर, कश्मीर में हर्षोल्लास से ईद मनाए जाने के बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें भी हुयीं और संभवत: एक हथगोला विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
4. प्रादे. संघर्ष-निषेधाज्ञा
शाजापुर (मध्यप्रदेश), मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद हुई आगजनी एवं पथराव की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दिया है। स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
5. वि. पाकिस्तान सईद
लाहौर, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा को भले ही पाकिस्तान सरकार ने गैरकानूनी घोषित कर दिया हो लेकिन सईद ने आज यहां के कद्दाफी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल फितर की नमाज की अगुआई की।
6. वि. अमेरिका लीड ट्रंप
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि विश्व ने काफी संघर्ष का सामना किया है और उत्तर कोरिया के साथ निरस्त्रीकरण समझौते को लागू करने से पहले बड़े पैमाने पर काम होने हैं लेकिन इन प्रयासों से मिलने वाली शांति अमूल्य है।
7. अर्थ. ग्रीनकार्ड इंतजार
वाशिंगटन, यहां के एक शोध संस्थान का अनुमान है कि उच्च डिग्री धारी भारतीयों को अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए 150 साल से अधिक इंतजार करना पड़ेगा।
8. अर्थ. चीन अमेरिका शुल्क
बीजिंग, चीन ने ‘जैसे-को-तैसा’ कहावत की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की आज घोषणा की। अमेरिका ने कल ही 50 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
9. खेल. खेल कप पुर्तगाल
सोची, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक की मदद से पुर्तगाल ने ग्रुप बी के सबसे चर्चित मुकाबले में स्पेन को 3 . 3 से बराबरी पर रोक दिया ।
10. खेल. खेल कप जर्मनी संभावना
मास्को, विश्व कप से पहले अपने औसत प्रदर्शन को भुलाकर गत चैम्पियन जर्मन टीम कल मैक्सिको की अनुभवी टीम के सामने जीत के साथ आगाज करने के इरादे से उतरेगी ।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com