चुनाव सुधार: एक व्यक्ति- एक चुनाव और पंचायत से लोकसभा तक के चुनाव 2019 से ही एक साथ कराएं जाँय __ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
- वर्ष 2019 से ही सरकार चुनाव सुधार को लागू कर "एक व्यक्ति- एक ही स्थान से चुनाव लड़े" और "पंचायत से लेकर विधान सभा और लोकसभा तक के चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराती ?-
जबकि, सरकार उक्त सुधार पर अपनी सहमति भी व्यक्त कर चुकी है.
[सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)/ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी]
लखनऊ, 14 जून: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री- मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को ट्वीट कर चुनाव सुधार को अविलम्ब लागू करने की आवश्यक बताते हुए सरकार से चुनाव सुधार अविलम्ब लागू करने कि मांग की है.
श्रीवास्तव ने बताया कि, पार्टी सरकार से बराबर मांग करती चली आ रही है कि, "एक व्यक्ति- एक चुनाव और पंचायत से लोकसभा तक के चुनाव एक साथ कराएं जाँय और पुनः सरकार से प्रधानमंत्री- मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को ट्वीट कर माँग की है कि, 2019 से ही "एक व्यक्ति- एक चुनाव और पंचायत से लोकसभा तक के चुनाव एक साथ कराएं जाँय".
श्रीवास्तव ने चुनाव सुधार को अविलम्ब लागू करने की आवश्यक बताते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री - मोदी जी और उत्तर प्रदेश के बहुआयामी मुख्य मंत्री- योगी जी को त्वरित निर्णय लेने में योग्य बताते हुए उनसे पूछा है कि, "क्या उन्हें और भा.ज.पा. को डर है कि, 2019 के चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है, और यदि ऐसा नहीं है तो, चुनाव सुधार, जिस पर वे स्वयं भी सहमत हैं, 2019 से ही तुरंत लागू करके पंचायत से विधान सभा और लोकसभा तक के चुनाव एक साथ कराएं, क्योंकि, जो प्रक्रिया बाद में अपनानी होगी, वही आज भी अपनानी होगी".
swatantrabharatnews.com